अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- जलालपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में साइकिल से बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित राम जीत निवासी अजईपुर कोतवाली जलालपुर ने बताया कि वह अपनी साइकिल पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ी कर काम के लिए अंदर गए थे। वापस आने पर साइकिल से बैग गायब थी। बैग में पोस्ट ऑफिस से संबंधित कई पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। बैग चोरी हो जाने से पीड़ित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश की जा रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...