बदायूं, दिसम्बर 4 -- उझानी। कछला चौराहे पर बाइक सवार ने गैस सिलेंडर लेकर जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार सहित बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बुधवार को दोपहर के समय कछला के वार्ड नंबर आठ निवासी 25 वर्षीय धर्मवीर पुत्र प्रेमपाल साइकिल से गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे। इस समय क्षेत्र के ही गांव फकीराबाद निवासी गजेंद्र 21 वर्ष पुत्र धनपाल, नीलकमल 20 पुत्र कुंवरपाल की बाइक साइकिल से टकरा गई। जिसमें साइकिल सवार के साथ बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...