बलिया, अगस्त 13 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के बिल्थरारोड मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक-साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के हरनाटार निवासी 22 वर्षीय संगम गोंड बाइक से वंशी बाजार की ओर जा रहे थे कि तिलौली उचरांव मोड़ के पास विपरीत दिशा से आरहे साइकिल सवार तिलौली निवासी 40 वर्षीय बिल्लू सिंह जो माल्दह जा रहे थे से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोग दोनों घायलों को सीएचसी ले जा रहे थे कि बिल्लू सिंह के परिजन पहुंच गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए मऊ लेकर चले गए। वहीं संगम गोड़ का सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...