सीतापुर, नवम्बर 24 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली मिश्रिख रोड पर तेज रफ्तार ऑटो साइकिल से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार महिला चोटिल हो गई। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कमलापुर के उसरी निवासी आरती ऑटो से सिधौली की तरफ जा रही थी। ऑटो मिश्रिख रोड पर मंगलम चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे साइकिल सवार से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर से ऑटो और साइकिल सवार पलट गये। ऑटो में बैठी आरती ऑटो के नीचे दबकर गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर आरती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं साइकिल सवार संदना के नन्दवन निवासी विमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...