लखीमपुरखीरी, जून 5 -- खमरिया। वनरेंज धौरहरा में बुधवार दोपहर तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के अचानक किए गए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले का शिकार हुए युवक को धौरहरा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया। ईसानगर थाना क्षेत्र के अदलीशपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रशीद अपने ननिहाल धौरहरा आया था। बुधवार की दोपहर रशीद साइकिल से घर वापसी कर रहा था। धौरहरा बबुरी रोड पर रपटा पुल के पास रास्ते के किनारे की झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक रशीद पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में रशीद जख्मी हो गया। जान बचाने के लिए रशीद चीखता चिल्लाता भागा। तब तक अन्य तमाम लोग भो एकत्र हो गए। इस बीच हमलावर तेंदुआ खेतों में छिप गया। राहगीरों ने जख्मी रशीद को धौरहरा सीएचसी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज...