फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- शमसाबाद । रामलीला मैदान के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल डाला । टक्कर इतनी जबरदस्ती की वाहन का पहिया वृद्ध के सिर के ऊपर से निकल गया । इससे चेहरा पहचानने की स्थिति में नहीं था । दो घंटे की कवायद के बाद वृद्ध के शव की पहचान हो चुकी । वह मेहंदी लगाने का काम करता था । शमसाबाद और नौगमा मार्ग के बीच में शाम 4:30 बजे के बाद एक वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल डाला । इससे वृद्ध की मौत हो गयी । घटना को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर दौड़े । जानकारी थाना पुलिस को दी गई । इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर शव की पहचान करने का प्रयास किया । जब पहचान नहीं हो सकी तो ऐसे में वृद्ध के शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया । पुलिस की टीम ने इधर-उधर लोगों को एक्सीडेंट की सूचना दी । शाम 7 बजे के बाद ...