अयोध्या, नवम्बर 3 -- जाना बाजार। अपने बेटे की साइकिल पर बैठकर घर से सिहोरिया चौराहा जा रही महिला साइकिल से पीछे की तरफ गिर गई जिससे उसके सर में पीछे की तरफ गंभीर चोट लग गई। उसे सीएससी रमवाकला ले गए जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजवारा मजरे डिहवा की 45 वर्षीय इंद्रावती पत्नी पतिराम सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ साइकिल से अपने घर से सिहोंरिया चौराहा पर किसी काम के लिए जा रही थी। रास्ते में अचानक साइकिल से पीछे की तरफ गिर पड़ी जिससे उनके सर में पीछे की तरफ चोट लग गई और वह वहीं पर बेहोश हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे सीएससी रमवाकला ले गए जहां पर चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए ...