फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक अधेड़ की संदिग्ध हालातों मौत हो गई। वह फैक्ट्री से घर लौटते वक्त एकाएक साइकिल से गिर पड़ा था। निहालपुर निवासी दीन दयाल 55 वर्ष पुत्र बाबू राम मक्खन पुर स्थित एक कारखाने में काम करता था। वह सोमवार शाम कारखाने काम करने के बाद साइकिल से घर जा रहा था। बताया जाता है कि जेबड़ा मोड पर स्थित सरकारी नल कूप के समीप साइकिल से गिर पड़ा। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...