बदायूं, अगस्त 21 -- मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी में स्थित श्याम भवन से खाटू श्याम के भक्तों का जत्था बुधवार को साइकिल द्वारा खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के लिए रवाना हुआ। जो करीब आठ दिन बाद वापस लौटेगा। जत्था सबसे पहले उझानी के निकट स्थित जजपुरा के श्याम बाबा के मंदिर पहुंचा। यहां से कासगंज को रवाना हो गया। जत्थे में शामिल शिवम माहेश्वरी ने बताया कि जत्था रोजाना करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करेगा। नगर के देववाणी देव जत्थे को नगर के लोगों ने फूलमाला पहनाकर रवाना किया। जत्थे में कार्तिक माहेश्वरी, नरेश चंद्र कोहली, रजत सक्सेना, शिवम माहेश्वरी, कौशल देवल, पिंटू देवल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...