जौनपुर, दिसम्बर 12 -- महराजगंज। विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के आह्वान पर गुरुवार को ग्राम सचिव साइकिल से विभागीय बैठक में पहुंचे। काली पट्टी बांधे सचिवों ने सत्याग्रह के तीसरे चरण में ऑनलाइन हाजिरी, गैर-विभागीय कार्यों और साइकिल भत्ता के खिलाफ विरोध जताया। ग्राम विकास अधिकारी एसोशिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में पहुंचे सचिवों ने कहा कि आईजीआरएस निस्तारण, आवास-कार्य सत्यापन, गौशाला निरीक्षण और पेंशन सत्यापन जैसे सभी कार्य अब साइकिल से ही करेंगे। सचिवों ने कहा कि डिजिटल युग में फाइलें-डोंगल लाद साइकिल पर गांव-गांव भटकना मजबूरी है। शासन वाहन सुविधा, ऑनलाइन हाजिरी और अन्य विभागों के कार्य बोझ कम न करे तो अगले चरण में सभी डो...