फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। बीके चौक पर बदमाशों ने साइकिल सवार युवक से 50 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित महावीर परिवार के साथ एसजीएम नगर में रहते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया है कि मंगलवार दोपहर वह नेहरू ग्राउंड स्थित एक बैंक से पैसे निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान बीके चौक पर एक युवक उनका रास्ता रोक लिया और बातों में उलझाकर 50 हजार रुपये झपट लिए। वहीं, एनसीबी फरीदाबाद की युनिट ने नूंह स्थित तावडू बस अड्डा के पास से 6.17 ग्राम हिरोईन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूंह के गांव शिकारपुर निवासी इकबाल के रूप में हुई है। हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि सोमवार शाम उप-निरिक्षक जसबीर सिंह अपनी टीम के साथ बस स्टेंड तावडू के पास मौजूद थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति...