लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- पढुआ इलाके के कई गांवों में तेंदुओं की मौजूदगी देखी जा रही है। मंगलवार शाम बबियारी गांव के पास तेंदुए ने साइकिल सवार पर हमला कर दिया। अन्य लोगों के पहुंच जाने से तेंदुआ वहां से भाग गया। हमले में साइकिल सवार घायल हो गया। बबियारी निवासी 45 वर्षीय मिश्री लाल साइकिल से पढुआ बाजार से वापस घर जा रहा था। गांव पहुंचने से कुछ ही दूरी पर रास्ते में तेंदुए ने मिश्री लाल पर हमला कर दिया। इस बीच पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने खूब शोरगुल किया तब जाकर तेंदुए ने मिश्री लाल को छोड़ भाग निकला। तेंदुए के हमले में मिश्री लाल को हांथ, गर्दन और सीने में जख्म लगे हैं। घायल का इलाज सीएचसी रमियाबेहड़ में कराया गया। इस इलाके में पढुआ, गौरिया, प्रमोधापुर, लौखनिया आदि गांवों में तेंदुओं की लगातार मौजूदगी पाई जा रही है जिससे आम जनमानस में दह...