इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- भरथना। बिधूना मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब दस बजे एक पक्के ताल से सवारियां लेकर आ रहा ऑटो छोला मंदिर के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर घनश्याम पुत्र विश्वनाथ दीक्षित निवासी रमायन, सवार राजीव पुत्र बेन्चेलाल निवासी बरीपुरा तथा गुंजन पत्नी सुरेंद्र निवासी बाहरपुरा घायल हो गए। ऑटो पलटते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां घनश्याम और गुंजन को मामूली चोटें आईं, जबकि 60 वर्षीय राजीव की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...