मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- नेशनल हाईवे पर रायपुर नंगली के समीप साइकिल सवार को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव भैसी निवासी घनश्याम रविवार को साइकिल से नेशनल हाईवे होते हुए रायपुर नंगली जा रहा था। गांव के समीप पहुंचा तो तेज गति से रांग साइड से आई बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल सवार के दांत टूट गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...