रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- सितारगंज। शक्तिफार्म बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को वाहन के टक्कर मारने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बसगर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उसके पिता हरी प्रसाद शक्तिफार्म बाजार से काम निपटा कर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। तभी वाहन चालक इस्लामनगर, बहेड़ी निवासी मो. ज़फर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमींन पर गिर गए। उन्हें उप जिला अस्पताल, सितारगंज में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...