नोएडा, फरवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी गंगाराय शर्मा गुरुवार को बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। वह गांव के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक एक साइकिल से टकरा गई। हादसे में साइकिल सवार मजदूर नीचे गिर गया। इस पर वहां मौजूद दो सगे भाइयों मुकेश और कपिल ने गंगाराय को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...