गढ़वा, जुलाई 26 -- भवनाथपुर। जिला पार्षद रंजनी शर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कल्याण विभाग से निःशुल्क वितरण में कंपनी द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के तहत विद्यालयी छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कंपनी के माध्यम से साइकिलें दी जा रही हैं। उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है। छात्रों को नई साइकिल मिलने के बावजूद उन्हें मरम्मत कराने के लिए दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। छात्रों के अभिभावकों पर तीन सौ से पांच सौ रुपये तक का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...