सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी,। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने की। रैली डुमरा रोड राजोपट्टी स्थित सर्किट हाउस से निकाली गई जो राजोपट्टी, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक होते हुए सदर अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। रैली में डीएम और चुनाव प्रेक्षकगण ने भी साइकिल की सवारी कर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि 'शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान' केवल नारा नहीं, बल्कि जिले के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि 11 नवंबर को अधिक से अधिक मतदाता घर से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें। डीएम ने कहा कि मतदान करना केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जर...