बगहा, जून 3 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। साइकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महिला आईटीआई केंद्र से निकलकर समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान स्वीप कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया। इस आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी प्वाइंट : कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जहां पर लोगों ने सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया। सेल्फी लेने के साथ ही लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की भी अपील की। इस अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साइकिल क्लब के...