प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 'संडे ऑन साइकिल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रेल गांव, सूबेदारगंज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज संदेश को आमजन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीआर के महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए अधिक से अधिक लोगों को साइकिल चलानी चाहिए। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। रैली में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने सुबह की ताजगी भरी हवा में साइकिल चलाकर 'स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भारत का संदेश दिया और फिट इंडिया मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहर...