वाराणसी, जून 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। खेल निदेशालय एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार सुबह छह बजे से सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से साइकिल रैली निकाली गई। संडे ऑन साइकिल थीम पर आयोजित कार्यक्रम को खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाई। मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी और आमजन इसमें शामिल हुए। साइकिल रैली कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर एक से प्रारंभ होकर शहीद उद्यान पार्क के रास्ते सिगरा पेट्रोल पंप से आईपी मॉल होते हुए फातमान रोड से यू टर्न लेकर वापस गेट नंबर एक पर समाप्त हुई। इसमें मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय इसमें शामिल हुए। अतिथिओं को धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय क्रीड...