बेगुसराय, जुलाई 8 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाइवे पर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को साइकिल से प्रभातफेरी निकाली और मतदाताओं को जागरूक किया। चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर विश्वकर्मा चौक तक प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान नगर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के तरफ से मतदाताओं के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। संकल्प हमारा टूटे नहीं सत्यापन के लिए एक भी लोग छूटे नहीं और फर्जी लोग जुटे नहीं। सभी लोग अपना फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कराएं। फॉर्म के साथ कोई अन्य कागजात नहीं देना है। इस दौरान निर्वाचन आयोग और मतदाताओं के समर्थन में विभिन्न प्रकार के नारे भी लगाए गए। प्रभातफेरी का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह कर रहे थे। मौके पर जदयू के नगर जिलाध्यक्ष पंकज सि...