अल्मोड़ा, जून 1 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय की ओर से रविवार को ओपन पुरुष व महिलाओं की सद्भावना साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली निकालकर फिट रहने का संदेश दिया। करीब सौ प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। रविवार को खेल निदेशालय व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय की ओर से फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।रैली चौघानपाटा से शुरू हुई और आरसीएम मॉल में रैली का समापन हुआ। युवाओं ने बढ़चढ़कर इस रैली में प्रतिभाग किया। यहां मेयर अजय वर्मा, जिला क्रीड़ा धिकारी महेशी आर्या, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, उप क्रीड़ाधिकारी अरुण बनग्याल, जिलाध्यक्ष फुटबॉल संघ हरीश कनवाल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, जीवन बोरा, मनमोहन सिंह, कर...