सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। आयुर्वेद दिवस के मौके पर मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह के स्कूली बच्चों की एक रैली निकाली गई। रैली की शुरूआत राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर से हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 विद्याार्थियों सहित जिले के सभी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। रैली का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी संतोष गुप्ता एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमित गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। यह रैली लालबाग चौराहा, आंख अस्पताल, महावीर पार्क आदि विभिन्न मार्गों से होती हुई राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। चंद्रशेखर मधुसूदन दीक्षित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधरोपण किया गया। इसके बाद आयुर्वेद ए...