बेगुसराय, अगस्त 31 -- भगवानपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक चले फिट इंडिया एक घंटा खेल के मैदान में अभियान का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, लखनपुर, चंदौर, अतरुआ सहित अन्य विद्यालयों में रविवार को इसी अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का यह अंतिम दिन था। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह,विश्वनाथ साह, मनोज कुमार, संजीत पंडित, शिक्षक अजनीश, सलीम, मीरा रानी, इजहार, अजीत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...