फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। लोटा नमक लेकर साइकिल यात्रा हरियाणा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया और मोहित हांडा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध एक युद्ध हरियाणा में चला हुआ है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उपनिरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ईंधन रहित वाहन को प्रोत्साहित करते हुए अधिकतर साइकिल के साधन का प्रयोग करते हैं। वे सदैव साइकिल से चलकर एक ग्राम से दूसरे ग्राम नशे के विरुद्ध यात्रा निकाल रहे हैं। वे गुरुग्राम-सोहना और मेवात के क्षेत्र से होते हुए सिकरी पहुंचे और नशे के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक किया। वे कैल ग्राम से जाजरू, साहुपुरा, मलेरना ग्राम पहुंचे और मार्ग के विभिन्न सेक्टरों में लोगों से मिले। मार्ग में प्रत्येक 1...