बांदा, जुलाई 4 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के अजीतपारा के निवासी अनिल कुमार के मुताबिक, पिता मकरी गांव से अपने गांव अजीत पारा आ रहे थे। तुलसी ताला के पास भूरा उसके भाइयों राकेश, गेंदा, गोल्हू अपनी भैंस लेकर रोड पर आ रहे थे। पिता की साइकिल भैंस से लड़ गयी। पिता ने कहा रोड छोड़कर भैंस ले जाइये। इतने में चारों ने लाठी डण्डों से पिता को मारापीटा। पिता चिल्लाये तो मुहल्ले के कुछ पहुंचे, जिन्हें देख आरोपित भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...