सोनभद्र, जून 15 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने जेम 2025 की प्रतिभागी बालिकाओं के लिए एक विशेष साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया। यह पहल बालिकाओं को सुरक्षित और विश्वसनीय आवागमन का साधन प्रदान करने के उद्देश्य से की गई। साइकिल पा कर बच्चियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ई. सत्य फणी कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी विन्ध्याचल),विशिष्ट अतिथि राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी सिंगरौली);पीयूषा अकोटकर, अध्यक्ष (वनिता समाज);अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी रिहंद);शिखा श्रीवास्तव, अध्यक्षा (वर्तिका महिला मंडल); मनीष राय, वरिष्ठ कमांडेंट (सीआईएसएफ); बी. पुझार रमेश, क्वालिटी चैम्पियन; और भास्कर चौधरी,सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) ने साइकिलो का वितरण किया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि साइकिल वितरण केव...