लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पंजाबघाट निवासी एक व्यक्ति थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम साइकिल खड़ी करने को लेकर एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ीत व्यक्ति ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम पंजाबघाट निवासी केवला प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने घर से साइकिल निकाल कर खड़ी कर रहा था, तभी हीरालाल पुत्र राम प्रवेश के ड्राइवर ने साइकिल हटाने के लिए कहा, जिस पर उस ने कहा अभी साइकिल हटा रहा हूं। जिस पर हीरालाल व उसके लडके चंदन ने उसको लोहे के टोचन कुंडे से सिर पर प्राहर कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। पीडित ने दंबग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...