अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- महरुआ। भीटी थाना क्षेत्र के चंदापुर में गुरुवार की रात्रि में चोरों ने एक साइकिल दुकान की गुमटी का ताला तोड़ कर सामग्री व नगदी उठा ले गए। गांव के राम कुबेर वर्मा डिहवा पर साइकिल बनाने की दुकान खोल रखे हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में चार बार चोरी हो चुकी है। दो बार तो चोरों ने बगल की दुकान पर सामग्री बेचा था। जब समान की पहचान किया तो दुकानदार ने वापस कर दिया। घटना की सूचना थाने पर दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...