मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के पास स्थित एक निजी स्कूल से छात्र की साइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने युवक को रस्सी से बांध कर पीटा। पकड़ाया युवक बरियारपुर थाना के बरियारपुर गांव का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...