गंगापार, अक्टूबर 1 -- मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी गांव का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक साइकिल चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया। स्थानीय निवासी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे उनकी साइकिल दुकान के पास से चोरी हो गई। उन्होंने तुरंत जारी चौकी में लिखित शिकायत दी और पुलिस से साइकिल बरामद करने की मांग की। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक साइकिल लेकर भाग रहा है। जारी चौकी इंचार्ज आकाश राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...