हरदोई, दिसम्बर 30 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पालिया गांव में बीती 28 दिसंबर की रात घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी में दो लोगों को पकड़ा गया है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पलिया राय सिंह निवासी संतोष पुत्र राजू ने 28 दिसंबर की रात पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मेरे घर के बाहर खड़ी साइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। बेनीगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दिया था। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने साइकिल चोरी की घटना को खुलासा करने के लिए एक टीम में सिपाही अनेक पाल सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार को चयनित किया था। तथ्यों व सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बेनीगंज पुलिस ने मंगलवार दोपहर साइकिल को चोरी करने वाले पाठकपुर गांव निवासी कुलदीप वर्मा उर्फ मोनू पुत्र सुरेंद्र कुमार व राहुल ...