भदोही, जून 9 -- गोपाीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।भदोही साइकिलिंग क्लाब की ओर से रविवार को साइकिल यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिल चलाने का आह्वान किया गया। अताउल अंसारी की अगुवाई में रैली को डा. एसएस यादव ने रही झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों ने ककराहीं, गोपपुर, जगरनाथपुर, डोमनपुर, नरउर, हनुमान नगर होते हुए मिर्जापुर रोड पर समापन किया गया। इस मौके पर प्रधान दिनेश कुमार आदि रहे। इस दौरान मगहीपुर में पौधरोपण करके हरियाली का संकल्प भी लिया गया। डा. एसएस यादव ने कहा कि आज हमें गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उसका बड़ा कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ना है। ऐसे में लोगों से आह्वान किया कि अधिकाधिक संख्या में पौधरोपित करने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...