मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान ने मंगलवार को ग्राम शाहपुर में साइकिल चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने सबसे पहले बीएलओ और बीएलए के साथ बैठकर एसआईआर प्रक्रिया को लेकर समीक्षा की। इस दौरान बीएलओ से सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान ने कहा कि अब तक कितने गणना प्रपत्र बांट दिए गए हैं। इस पर बीएलओ केपी सिंह ने बताया कि सभी गणना प्रपत्र बांट दिए हैं। गणना प्रपत्र मतदाताओं से वापिस लेने का कार्य चल रहा है। इसके बाद सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान ने ग्राम शाहपुर में साइकिल चलाकर मतदाताओं के पास पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में लागू है, जिसमें 9 दिसंबर से पहले सभी मतदाता अपने अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें। इस दौरान बीएलओ केपी यादव, जिला उपाध्यक्ष हाजी मो. उस्मान, बसर मलिक,...