गढ़वा, मार्च 7 -- सगमा, प्रतिनिधि। कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को दिया जानेवाला मुफ्त साइकिल में वसूली का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय से साइकिल लेकर लौट रहे छात्र-छात्राओं ने वसूली का आरोप लगाया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुसैया के स्कूली बच्चों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से साइकिल लेकर घर जा रहे हैं। छात्रा अनिता कुमारी, गुलाम सरवर, हजरत अंसारी, धर्मजीत कुमार, जहरून खातून ने बताया कि उन्होंने हेडमास्टर को दो-तीन सौ रुपये साइकिल के लिए दिए हैं। मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि छात्रों को नि:शुल्क साइकिल देना है। अगर वसूली हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। उसी तरह जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर राजा ने बताया कि मामले में जांच कराया ज...