बगहा, जनवरी 14 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के सीमावर्ती गांव भौंरा से पुलिस ने मंगलवार की सुबह साइकिल पर लदी 90 बोतल नेपाली शराब समेत एक नेपाली दिव्यांग धंधेबाज को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसकी पहचान परसा जिले (नेपाल) के लंगड़ी थाने के तुलसी बरवा गांव निवासी हरेराम साह कानू के पुत्र संदीप साह कानू के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से साइकिल पर लदे तीन सौ एमएल की नब्बे बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी प्रिमियम शराब जब्त की गयी है। बता दें कि धंधेबाज अब दिव्यांग से शराब का कैरियर कराने लगे हैं। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने भी की है। उन्होंने बताया है कि इसके पहले एक दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल पर नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया था। धंधेबाज पुलिस की पकड़ से दूर रहने को लेकर दिव्यांग का इस्तेमाल कर रहे हैं...