पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर। साइकिल और बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर निवासी विष्णु पुत्र प्रेमराज अपनी सुसराल गांव सिरसा अपनी पत्नी नीलम व 12 वर्षीय भतीजे अरुण कुमार को लेकर बाइक से जा रहा था। वहीं पिपरिया दुलई निवासी सेठपाल पुत्र राम औतार मजदूरी पर खाद लगाकर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। शुक्रवार को जैसे ही साइकिल सवार मजदूर और बाइक सवार युवक सिरसा रोड पिपरिया दुलई के पास में पहुंचे तभी जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत में चारों लोग घायल हो गए। जिसमें चाचा भतीजा और साइकिल सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। .......

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...