मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के आगरा हाइवे पर रविवार को एक साइकिल और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन सवार घायल हो गए। जानकारी मुताबिक इंद्रपाल पुत्र मुंशी, जो चांदपुर मंगोल के निवासी हैं, साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान चंदौसी की ओर से अपने पुत्र के साथ बाइक पर आ रहे रेहान पुत्र असलम की साइकिल से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद साइकिल सवार इंद्रपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोगों ने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर न होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से शीघ्र ही डिवाइडर बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...