रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में साइकिलिंग रोड रेस की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम इस रेस का शुभारंभ कर सकते हैं। साइकिलिंग रोड रेस में 128 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिनमें 64 पुरुष व 64 महिलाएं खिलाड़ी शामिल है। प्रशिक्षक कोच रघुवीर सिंह ने बताया कि साइकिलिंग रोड रेस सुबह 7 बजे से नैनीताल रोड सनसेरा फैक्ट्री ओवर ब्रिज के पास से शुरू होकर पंतनगर तक 140 किमी की आयोजित की जायेगी। साइकिलिंग रोड रेस का शुभारंभ जिलाधिकारी के द्वारा किया जा सकता है। 7 किलोमीटर की साइकिलिंग रोड रेस में खिलाड़ी 10 चक्कर लेंगे। साइकिलिंग रोड रेस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...