मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित मैट्रिक परीक्षा अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में साइंस तथा संगीत विषय एवं दूसरी पाली में साइंस विषय की परीक्षा ली गई। साइंस विषय की परीक्षा में छात्रों को कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़ा, जिससे कई परीक्षार्थी परेशान नजर आए। परीक्षा के बाद छात्रों ने प्रश्न पत्र को अपेक्षाकृत कठिन बताया। विशेषकर अवधारणात्मक और विश्लेषणात्मक प्रश्नों ने छात्र एवं छात्रों को उलझा दिया। गौरतलब है कि जिले के 24 केंद्रों पर 17 फरवरी से बिहार बोर्ड के तहत मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। जिसके पांचवे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में साइंस तथा संगीत विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 10 हजार 698 परीक्षार्थियों की जगह 10 हजार 457 परी...