सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सीतामढ़ी। डुमरा स्थित राम सकल सिंह साइंस कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुई। इसमें प्राध्यापक डॉ. रतीश कुमार की सेवानिवृत्ति पर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर राय ने प्राध्यापक श्री कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे योग्य शिक्षक होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक के तौर पर इस महाविद्यालय को अपनी सेवा दी। उनका संपूर्ण कार्यकाल महाविद्यालय के शैक्षणिक और अकादमिक गतिविधि एवं विकास के लिए रहा, जो जरुरी भी था। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ. मोहम्मद असगर समेत कई प्राध्यापकों ने अपने विचार को रखा। मौके पर कर्मी नवीन कुमार ने विदाई गीत की प्रस्तुति से माहौल को भाव विभोर कर दिया। संचालन प्राध्यापक डॉ. सोमेश गुंजन ने किया। मौके पर प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार, डॉ. नदीम...