मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में एनसीसी टू बिहार बटालियन के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कर्नल विक्रमजीत सिंह ने मंगलवार को एनसीसी का निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन ने शिक्षकों के साथ उनका स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स ने कर्नल सिंह को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। कर्नल ने सीटीओ डॉ. आशुतोष सिंह के साथ महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिस, क्लासरूम, स्टोर रूम इत्यादि का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय में चल रही एनसीसी गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। कैडेटों को उन्होंने कहा कि एनसीसी हमें अपने एकता व अनुशासन सिखाता है। एनसीसी से करियर में कई सारे अवसर प्रदान होते हैं। इस अवसर पर पीआई बलवीर सिंह, डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आलोक रंजन त्रिपाठी, भारत भूषण आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...