सीतामढ़ी, जनवरी 29 -- सीतामढ़ी। आरएसएस साइंस कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार द्वारा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणपरक पाठ्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत मंगलवार को स्थानीय राम सकल सिंह साइंस कॉलेज तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (एनआईईएलआईटी) के बीच एमओयू का हस्तांतरण किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) त्रिविक्रम नारायण सिंह तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के कार्यकारी निदेशक नितिन कुमार पुरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के बाद श्री पुरी ने बताया कि इस एमओयू के हो जाने से अब साइंस कॉलेज के बच्चों को साइबर सेक्युरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मश...