रांची, मई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड के इंटर साइंस और कॉमर्स संकाय के परिणाम शनिवार को जारी हुए। इसमें रांची के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साइंस में 76.08 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वहीं, कॉमर्स में 92.68 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पाई। साइंस में कुल 9379 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 7136 को सफलता मिली। इसी तरह कॉमर्स में कुल 5371 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 4978 विद्यार्थी सफल रहे। दोनों संकायों में छात्राएं ही सिटी टॉपर रहीं। कॉमर्स में जिया श्रीवास्तव और मुस्कान कुमारी 473 अंक के साथ संयक्त रूप से टॉपर बनीं। वहीं, साइंस में योगदा सत्संग कॉलेज की छात्रा मुस्कान कुमारी 471 अंक के साथ टॉपर रही। कॉमर्स में रांची सिटी टॉप-5 में सभी छात्राएं एक ही स्कूल उर्सुलाइन इंटर कॉलेज...