गिरडीह, नवम्बर 11 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत डिस्कवरी पब्लिक स्कूल मिर्जागंज में विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर डिस्कवरी साइंस ओलंपियाड का सफलतापूर्वक समापन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने विज्ञान विषय से संबंधित कई जटिल प्रश्नों का सहजता से समाधान प्रस्तुत किया। विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार साव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और भविष्य में यही बच्चे देश का गौरव बनेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में आनेवाले समय में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स जैसी आधुन...