कौशाम्बी, मई 10 -- सैनी कोतवाली के कमंगलपुर गांव की एक बाग में शनिवार को सांड़ ने वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला। बाग से भगाने के प्रयास में सांड़ ने वृद्ध पर हमला किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कड़ा धाम कोतवाली के सुखधरपुर किठांव निवासी जगन सरोज (65) कमंगलपुर गांव में स्थित एक आम की बाग में रखवाली करता था। शनिवार की सुबह वह आग की बाग में गया तो वहां एक सांड़ गिरे हुए आम को खा रहा था। एक पेड़ को वह अपनी सींग से हिला भी रहा था। पेड़ टूटने का खतरा देख जगन ने उसे भगाने का प्रयास किया। इसी से सांड़ नाराज हो गया और उसने जगन को दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए जगन ने एक पेड़ पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह चढ़ नहीं सका। इसीबीच सांड़ ने उसको जमीन पर पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जगन की चीख सुनकर खेतों में मौजूद लोग भागकर आए। किस...