बहराइच, दिसम्बर 31 -- बाबागंज। भीषण सर्दी में फेफड़े व सांस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। ब्लाक नवाबगंज इलाके के सीएचसी, पीएचसी सहित निजी अस्पतालों में ठंड में बच्चों में निमोनिया,बड़ों में दमा की तकलीफ बढ़ रही है। अस्पतालों में पंजीकरण और दवा वितरण काउंटर पर भीड़ बनी रहती है।सबसे ज्यादा मरीज बाल रोग के आ रहे हैं।शहनाज रुरल हेल्थ मिशन अस्पताल के डॉ. जाबिर सिद्दीकी ने बताया कि मौसम में ठंडक के साथ बच्चों को निमोनिया चपेट में ले रहा है। रोजाना 15 से 20 बीस बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा के अधीक्षक डा. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 300 से 400 तक मरीज देखे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...