एटा, दिसम्बर 9 -- शहर के अति महत्वपूर्ण पोस्ट ऑफिस रोड पर इन दिनों फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेताओं की मनमानी के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन व्यवसायियों ने अपनी दुकानों का सामान और प्रदर्शन सामग्री फुटपाथ पर इतनी बेरोकटोक फैला रखी है कि फुटपाथ पूरी तरह से घिर चुका है और पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह नहीं बची है। पोस्ट ऑफिस रोड की फुटपाथ पर बेहिसाब अतिक्रमण के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा भी अवरुद्ध हो गया है। जिससे मार्ग अत्यधिक संकरा हो गया है। इसका परिणाम यह निकल रहा है कि कि पोस्ट ऑफिस रोड पर दिनभर जाम की गंभीर स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण वाहन सवारों को धीमी गति से रेंगना पड़ रहा है, और वाहन ईंधन के साथ समय दोनों की बर्बादी करनी पड़ रही है। इसके साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को चलने के लिए फुटपाथ नसीब नहीं हो पा रही है और ...