गुड़गांव, अक्टूबर 21 -- गुरुग्राम, संवाददाता। दीवाली के दिन अधिक आतिशबाजी होने से शहर की हवा बेहद खराब हो गई। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों को सांस से जुड़ी दिक्कतें शुरू हो गईं। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकवीर ने बताया कि सोमवार रात 200 से अधिक मरीज पहुंचे। अधिकांश को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सभी मरीजों को दवा के साथ गर्म भाप देकर राहत दी गई और घर भेजा गया। 16 लोग झुलसे अस्पताल में दीपावली की रात 16 लोग पटाखे चलाने के दौरान झुलस गए। वे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे। इनमें से चार मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। डॉ. लोकवीर का कहना है कि अस्पताल में पांच बेड का बर्न वार्ड बनाया था, लेकिन किसी को यहां पर भर्ती करके इलाज करने की आवश्यकता नहीं हुई। जिन मरीजों को दिल्ली रेफर किया गया,उन्हें यहां रखकर इलाज नहीं दे सक...